वीर शहीदों को सरस्वती विद्या मंदिर, कदम कुआं में श्रद्धांजलि अर्पित

पटना, 26 जुलाई 2025
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर, कदम कुआं, पटना में कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा रहा और वातावरण ‘भारत माता की जय’ के जयघोष से गुंजायमान हो उठा।

इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री अमित कुमार सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, “कारगिल के वीर सैनिकों ने देश की रक्षा हेतु जो बलिदान दिया, वह हर भारतीय के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है। टाइगर हिल पर 4775 मीटर की ऊँचाई पर फहराया गया तिरंगा आज भी हमारी सेना की अदम्य साहस और शौर्य की गाथा कहता है।”
विद्यालय परिवार सहित सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रखकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा के अंत में सभी ने ‘भारत माता की जय’ के जयघोष के साथ वीर सैनिकों को नमन किया।
इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएँ और नारे भी प्रस्तुत किए, जिससे पूरे माहौल में देश के लिए समर्पण की भावना और भी गहराई से महसूस की गई।
विद्यालय के इस आयोजन ने सभी में राष्ट्रप्रेम, कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान की भावना को और मजबूत किया। आयोजन के अंत में सभी ने मिलकर दोहराया – "ये देश की शान है, हमें राष्ट्र के प्रति अभिमान है, तभी तो कहते हैं – मेरा भारत महान है!"
दिव्य रश्मि न्यूज
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com