Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कांवड़ यात्रा,शिव भोले की परम स्तुति

कांवड़ यात्रा,शिव भोले की परम स्तुति

सृष्टि पटल श्रावण अद्भुत,
पुनीत महत्ता अपरंपार ।
रज रज स्पंदन शिवत्व,
सर्वत्र आस्था भक्ति धार ।
पावन सर सरिता नीर संग,
रुद्र रिझावत अहम युक्ति ।
कांवड़ यात्रा,शिव भोले की परम स्तुति ।।


भक्त गण अखंड साधना,
ध्येय नीलकंठ विष हरण ।
जलाभिषेक दिव्य शिवलिंग,
रग रग अनंत आनंद संचरण ।
परिवेश छटा अति मनोरम ,
जन शोभित हर हर महादेव उक्ति ।
कांवड़ यात्रा,शिव भोले की परम स्तुति ।।


परशुराम जी प्रथम उपमा,
बृजघाट सह बागपत बिंदु ।
जलाभिषेक पुरा महादेव ,
वंदन अभिनंदन कृपा सिंधु ।
तदनंतर निर्वहन भव्य परंपरा,
सरस माध्य हर स्नेह अभिव्यक्ति।
कांवड़ यात्रा,शिव भोले की परम स्तुति ।।


वर्तमान काल सुखद अनुभूति,
समता समानता भाव दर्शन ।
जनमानस सेवा हित आतुर ,
सनातन संस्कृति मूल स्पर्शन ।
दृढ़ संकल्प प्रकृति जल संरक्षण,
साधक मनोकामना पूर्ण प्रस्तुति ।
कांवड़ यात्रा,शिव भोले की परम स्तुति ।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना )
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ