केयर हेल्थ इंश्योरेंस ने मनाया अपना 13वां स्थापना दिवस

पटना भारत के अग्रणी हेल्थ इंश्योरेंस प्रदाताओं में से एक केयर हेल्थ इंश्योरेंस ने अपने गौरवशाली सेवा यात्रा के 13 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर कंपनी के मुख्यालय एवं देशभर के शाखा कार्यालयों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कंपनी ने अपने इस 13वें स्थापना दिवस को “स्वास्थ्य ही संपदा है” की थीम के साथ मनाया। इस मौके पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए केयर हेल्थ इंश्योरेंस के पटना ब्रांच हेड कौशल कुमार ने कहा:
“हमारा 13 वर्षों का यह सफर समर्पण, भरोसे और गुणवत्ता सेवा का प्रतीक रहा है। देश के करोड़ों नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और आने वाले वर्षों में और अधिक नवाचार व विस्तार की दिशा में कार्य करेंगे।”
इस अवसर पर कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही, ग्राहकों के लिए विशेष हेल्थ चेकअप कैंप, डिस्काउंट योजनाएं और हेल्थ अवेयरनेस वेबिनार भी आयोजित किए गए।
कंपनी ने इस वर्ष एक नई डिजिटल हेल्थ प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की घोषणा भी की है, जिसके माध्यम से ग्राहक पॉलिसी खरीदने से लेकर क्लेम प्रक्रिया तक हर सेवा को डिजिटल रूप से आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
13 वर्षों की उपलब्धियाँ:
3 करोड़ से अधिक ग्राहकों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ
16,000+ अस्पतालों का कैशलेस नेटवर्क
ISO प्रमाणित सेवाएं और क्लेम सेटलमेंट में उच्च पारदर्शिता
भारत के टॉप रेटेड हेल्थ इंश्योरेंस ब्रांड्स में शुमार
केयर हेल्थ इंश्योरेंस ने यह साबित किया है कि जब उद्देश्य सेवा हो और दृष्टि स्पष्ट हो, तो सफलता एक स्वाभाविक परिणाम बन जाती है।
#careindia,#care
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com