Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आत्मा के सौंदर्य का शब्द रूप है काव्य

आत्मा के सौंदर्य का शब्द रूप है काव्य

हिय हिलोर मृदुल मधुर,
श्रृंगार सुभग नित यथार्थ ।
संवाद सहज सरस अनुपम,
साधन साध्य ध्येय परमार्थ ।
अथाह नैतिक तेजस्वी छवि,
मर्यादा संस्कार पालन साव्य ।
आत्मा के सौंदर्य का शब्द रूप है काव्य ।।


भव्य नवाचार अवबोधन ,
नवल धवल पथ प्रशस्त ।
निशि दिन सवित मार्गदर्शन,
बाधा समाधानिक शिकस्त।
नैराश्य तिमिर मूल पटाक्षेप,
उत्साह उमंगी भोर नाव्य ।
आत्मा के सौंदर्य का शब्द रूप है काव्य ।।


कर्म धर्म आस्था विश्वास,
सविनय सहृदय अभिनंदन ।
अर्थ पर्याय अमृत सुधा,
सर्वत्र सरित आनंद वंदन ।
दैनिक जीवन शिष्टता अभिषेक,
व्यवहारिकी विमल याचना गाव्य ।
आत्मा के सौंदर्य का शब्द रूप है काव्य ।।


सजग सहल पुनीत दृष्टि ,
चाह स्वच्छ स्वस्थ परिवेश ।
नित्य प्रहरी स्नेह प्रेम बंधुत्व,
परिवार समाज संस्कृति देश ।
शंखनाद सेतु सकारात्मक सोच,
सदा प्रीत रीत पथ प्रार्थना लाव्य ।
आत्मा के सौंदर्य का शब्द रूप है काव्य ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ