कुंठित मन की पीर, कोई न हर पायेगा,
ग़ैरों की ख़ुशियों से, व्यथित हो जायेगा।हक मार कर दूजों का, जो प्रसन्न रहता,
कर्तव्य की बात, नज़र नहीं वह आयेगा।
नालायक और निकम्मे, आगे बढ़ते,
आरक्षण की बैशाखी से, आगे बढ़ते।
हक मार प्रतिभाओं का, योग्य बताते,
संविधान झुठला कर, वो आगे बढ़ते।
संविधान में दस वर्ष आरक्षण बतलाया,
निज स्वार्थ बार बार संविधान झुठलाया।
आरक्षण में आरक्षण का खेल चल रहा,
दबे कुचले बचे हुए को आरक्षण ठुकराया।
जिसको मिली मलाई, वह ही हक़दार रहेगा,
जिसके बच्चे बढ़ गये, वह ही आगे भी बढ़ेगा।
दलितों में दलित, वंचितों में वंचित नया वर्ग,
अब वंचितों में जो वंचित, वह वंचित ही रहेगा।
आरक्षण की मलाई खा, जो आगे बढ़ गये,
सरकारी नौकरियाँ पाकर, अगडे बन गये।
स्वर्णों को दिन रात, पानी पी कोसने वाले,
निज जाति बिरादरी में, वह स्वर्ण बन गये।
डॉ अ कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com