Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

आतंक का नामोनिशान,मिटा रहा हिंदुस्तान

आतंक का नामोनिशान,मिटा रहा हिंदुस्तान

ऑपरेशन सिंदूर यौवन ओर,
पाक संग सैन्य अठखेलियां ।
समूल नष्ट आतंकी ठिकाने,
भांप शत्रु समर पहेलियां ।
पहलगाम त्रासदी उबले ज्वाल,
सैन्य प्रतिशोध अब सीना तान ।
आतंक का नामोनिशान,मिटा रहा हिंदुस्तान ।।


हिंद सेना युद्ध कौशल अभेद्य,
शत्रु दल अति शीघ्र धराशाही ।
सटीक प्रहार आतंकी केंद्र,
विश्व पटल अर्जन वाही वाही ।
प्रति प्रहार मानवता अभिवंदन,
नभ गूंजे तिरंगी आन बान शान ।
आतंक का नामोनिशान,मिटा रहा हिंदुस्तान ।।


हिंद योद्धा शक्ति शौर्य पुंज,
अरि हेतु महाकाल रूप ।
रण भूमि पट जांबाजी प्रदर्शन,
निज छवि सदृश रण भूप ।
सर्वस्व न्यौछावर राष्ट्र रक्षा बिंदु,
अंतिम सांस तक कर्तव्य भान ।
आतंक का नामोनिशान,मिटा रहा हिंदुस्तान ।।


परंपरा परे रण भाव भंगिमा,
सहज प्रयुक्ति आयुध नवाचार ।
अद्यतन प्रौद्योगिकी दक्ष प्रयोग,
सेना सामरिक सौष्ठव आधार ।
ध्येय समूल विनाश आतंकी तंत्र,
सदा शीर्ष भारती भाल स्वाभिमान ।
आतंक का नामोनिशान,मिटा रहा हिंदुस्तान ।।


कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ