Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

ऑपरेशन सिंदूर,स्वदेशी प्रौद्योगिकी से भरपूर

ऑपरेशन सिंदूर,स्वदेशी प्रौद्योगिकी से भरपूर

पहलगाम घटना प्रतिशोध हित,
ऑपरेशन सिंदूर पराक्रम पर्याय ।
अभेद्य रणनीति सोफिया व्योमिका,
प्रयास इति श्री आतंकी अध्याय ।
सहज प्रयोग देशी आयुध तकनीक,
ध्येय आतंकी ठिकाने चकनाचूर ।
ऑपरेशन सिंदूर,स्वदेशी प्रौद्योगिकी से भरपूर ।।

ब्रह्मोस मिसाइल अनुपमा अद्भुत,
दुश्मन क्षेत्र तीव्रगामी प्रहार ।
भूमि पनडुब्बी युद्ध पोत सह,
लड़ाकू विमान प्रक्षेपण आधार ।
तीक्ष्ण आकाश बराक अष्ट लब्धी,
रिपु उत्संग तांडव क्रूर ।
ऑपरेशन सिंदूर,स्वदेशी प्रौद्योगिकी से भरपूर ।।

हिंद आयुध प्रताप सम ओजस्वी,
चेतक सदृश अथाह गतिमान ।
निर्वहन रण नैतिक कर्तव्य,
दुश्मन त्राहि त्राहि आह्वान ।
राफेल प्रतिकार जलवा अनूप,
नभ पटल दर्श जाबांज शूर ।
ऑपरेशन सिंदूर,स्वदेशी प्रौद्योगिकी से भरपूर ।।

अप्रतिम सुखोई तीस एम के आई,
पग पग अरि संग युद्ध छलावा ।
मृग मरीचिकी रण भाव भंगिमा,
नित्य आतुर समूल विनाश धावा ।
नमन वैज्ञानिक अखंड शोध साधना,
परिणाम हिंद वैश्विक छवि रक्षा कोहिनूर ।
ऑपरेशन सिंदूर,स्वदेशी प्रौद्योगिकी से भरपूर ।।


कुमार महेंद्र


(स्वरचित मौलिक रचना)

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ