Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

कितना सुंदर साज सज्जा

कितना सुंदर साज सज्जा ,

कितना सुंदर ये दरबार है ।
मातपिता के चरणों में ही ,
काशी अयोध्या हरिद्वार है ।।
कोयल सी कूक हो जीवन में ,
विहगों सा जीवन में चहक हो ।
गुलाब सा खुशबू हो जीवन ,
दूर कैरोसिन का महक हो ।।
पति-पत्नी का मधुर संबंध ,
आजीवन ही यह कायम रहे ।
आपस में नहीं हो रार कभी ,
संबंध सदा यह मुलायम रहे ।।
फूलों सा गमकता रहे जीवन ,
आजीवन गुंज ये शहनाई हो ।
भैया आर बी भाभी सुनयना ,
वैवाहिक वर्षगांठ बधाई हो ।।
साथ ही आशीष संयोजक को ,
वह भी सदा ही खुशहाल रहे ।
कोई भी विघ्न बाधा न आए ,
मुन्नी पति पत्नी भी निहाल रहे ।।
एक अयोध्या उनके चरणों में ,
दूजे अयोध्या श्रीराम का धाम ।
धन्य भाग्य अरुण दिव्यांश का ,
डुमरी से ही सबको है प्रणाम ।।
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ