Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

धर्म नहीं अब पूरा परिचय देंगे

धर्म नहीं अब पूरा परिचय देंगे

धर्म पूछ कर गोली प्रहार,
दानवता स्पंदन चरम बिंदु ।
पहलगाम जघन्य कांड प्रभाव,
अथाह आक्रोश हिंद सिंधु ।
दृढ़ संकल्प भारती श्री चरण,
शत्रु रण बांकुरी भाव निर्भय देंगे ।
धर्म नहीं अब पूरा परिचय देंगे ।।
धरा आन बान शान रक्षा,
संपूर्ण राष्ट्र नैतिक धर्म ।
तिरंगी प्रतिष्ठा सर्वोपरि,
सदा प्रतिशोध अनैतिक कर्म ।
राष्ट्र स्वाभिमान अभिरक्षा हित,
समर पटल जाबांजी निर्णय देंगे ।
धर्म नहीं अब पूरा परिचय देंगे ।।
हिंद सेना सज धज तैयार,
अग्र ऊर्जस्वित कदम चाल ।
सहज अनुप्रयोग अभेद्य नीति,
नूतन आयुध प्रौद्योगिकी ढाल ।
निर्दोष पर्यटक हत्या कांड हेतु ,
सनातनी प्रतिकार सुनिश्चय देंगे ।
धर्म नहीं अब पूरा परिचय देंगे ।।
विविधता अंतर एक्य दर्शन ,
भारती प्रांगण धर्म परिभाषा ।
सर्व धर्म समभाव छटा अनूप,
मानवता मान सर्व अभिलाषा ।
अन्याय विरुद्ध सदा एकता पुंज,
आतंकी जगत हाहाकार प्रलय देंगे ।
धर्म नहीं अब पूरा परिचय देंगे ।।
कुमार महेंद्र

(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ