Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पटना कलम शैली प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

पटना कलम शैली प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

पटना।इंटैक पटना चैप्टर द्वारा पटना कला महाविद्यालय परिसर में 12 मई से 19 मई, 2025 तक चलनेवाले पटना कलम शैली प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एन.के.अग्रवाल थे। उन्होंने कहा कि पटना कलम हमारी गौरवशाली विरासत है और इसे नई पीढ़ी के कलाकारों के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए सरकार की ओर से समुचित प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जाना चाहिए कि इसे कला पाठ्यक्रम का हिस्सा किस प्रकार बनाई जाय। बापू टावर के उप निदेशक ललित कुमार सिंह ने कहा कि यह पेंटिंग्स शैली क्यों विलुप्त हुई, यह विवेचना का विषय है। किंतु कैसे यह पुनर्जीवित हो सके, यह सामूहिक प्रयास की चीज है। वरिष्ठ कलाकार अर्चना सिन्हा ने कहा कि समाज में जब आडंबर का स्थान कला से महत्वपूर्ण बन जाता है तो अच्छी चीजें विलुप्त होने लगती हैं। उन्होंने कहा कि पटना कलम शैली पर अब कलाकारों का ध्यान गया है। वरिष्ठ कलाकार सुनीता प्रकाश ने क्राफ्ट के रूप में पटना कलम शैली के उपयोग के अपने अनुभवों को साझा किया। बेगूसराय की वरीय शिक्षिका अनुपमा कुमारी ने कहा कि इंटैक के सहयोग से निकट भविष्य में बेगूसराय में भी पटना कलम का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. अरुण कुमार ने कहा कि ऐसा प्रयास पटना के कलाप्रेमियों की जीवंतता का प्रतीक है। कला इतिहासकार नेहा सिंह ने कंपनी शैली की विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताया। आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए इंटैक, पटना चैप्टर के संयोजक भैरव लाल दास ने कहा कि पटना कलम शैली को पुनर्जीवित करने के लिए कला क्षेत्र से जुड़े लोगों को आगे आना होगा। इस कार्यक्रम के आयोजन में सहयोगी संस्था योरयोर हेरिटेज की रचना प्रियदर्शिनी द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन इंटैक के आजीवन सदस्य एवं निफ़्ट के प्रो. जयंत कुमार ने किया। इसके प्रशिक्षकद्वय अंकुर कुमार एवं रुपेश कुमार के अतिरिक्त क्रूसीया कला की विभा श्रीवास्तव, मधुबनी पेंटिंग्स की अलका दास, बिहार पर्यटन के रविशंकर उपाध्याय सहित कई कलाकार एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे।
बिहटा, पटना से दुर्गेश मोहन 
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ