(ऑपरेशन सिंदूर में राजस्थान के पहले शहीद सुरेंद्र कुमार मोगा के लिए कुछ पंक्तियां सादर निवेदित हैं __)
सुरेंद्र मोगा का बलिदान,याद रखेगा हिंदुस्तान
ऑपरेशन सिंदूर वीर योद्धा,हिंद वायु सेना पराक्रम प्रतीक ।
उधमपुर रण अथक संघर्ष,
परम वीर गति गौरव अनीक ।
गर्वित मेहरदासी मंडावा झुंझुनूं,
पाकर लाल शहीद सम्मान ।
सुरेंद्र मोगा का बलिदान,याद रखेगा हिंदुस्तान ।।
रण पटल अदम्य साहस परिचय,
कर्तव्य अंतर देश भक्ति झलक ।
रग रग जोश उत्साह निर्झर,
राष्ट्र सेवा हित अप्रतिम ललक ।
हृदय पहलगाम आक्रोश ज्वाला,
आतंक हेतु प्रतिशोध आह्वान ।
सुरेंद्र मोगा का बलिदान,याद रखेगा हिंदुस्तान ।।
परिवार समाज गांव भाव विभोर,
स्मृत कर मधुर सौम्य व्यवहार ।
अंतिम यात्रा अद्भुत अनुपम,
धरा गगन शहीद जय जयकार ।
राष्ट्र चिर काल उत्सर्ग ऋणी,
भारती मुखारबिंद शौर्य बखान ।
सुरेंद्र मोगा का बलिदान,याद रखेगा हिंदुस्तान ।।
कलम सहमी शब्द भावुक,
लिख मां भार्या संतति विचार ।
पितृ बिछोह वेदना दक्ष वृत्तिका,
सीमा नयनन अविरल शौर्य धार ।
अनंत नमन जाबांज वायु सैनिक,
वंदन सीमा सिंदूर, सिंदूर योगदान ।
सुरेंद्र मोगा का बलिदान,याद रखेगा हिंदुस्तान ।।
कुमार महेंद्र
(स्वरचित मौलिक रचना)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com