चिंता नहीं, चिंतन कीजिए
रात्रि का अंधकार केवल बाहरी होता है — वह दीप से मिट सकता है। परंतु सोच का अंधेरा भीतर पनपता है, और यही सबसे अधिक खतरनाक है। जब मन चिंता से भर जाता है, तब वह वर्तमान को निगलने लगता है और भविष्य को भय से रंग देता है।
चिंता मन को जकड़ती है, जबकि चिंतन मन को दिशा देता है। एक व्यक्ति जो चिंतन करता है, वह समाधान खोजता है; पर जो चिंता में डूबा है, वह केवल समस्याओं को देखता है।
इसलिए जीवन में जब अंधकार घने हो जाएँ, तो दीपक की नहीं — विवेक की आवश्यकता होती है। अपने विचारों को परखें, उन्हें दिशा दें।
सोच का उजाला ही जीवन को अर्थ देता है।
यही कारण है कि — चिंता नहीं, चिंतन कीजिए।
. "सनातन"
(एक सोच , प्रेरणा और संस्कार)
पंकज शर्मा (कमल सनातनी)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com