Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

नृत्यांगना सोमा मण्डल के पद संचालन के साथ थिरके दर्शकों के भी पाँव

नृत्यांगना सोमा मण्डल के पद संचालन के साथ थिरके दर्शकों के भी पाँव

  • विश्व नृत्य दिवस के उपलक्ष्य में साहित्य सम्मेलन में आयोजित हुआ 'नृत्योत्सव-२०२५', सम्मनित हुए कलाकार
पटना, २ मई। बंगाल की नृत्य-साधना में तपी सुचर्चित नृत्यांगना सोमा मण्डल और नृत्याचार्य रामचंद्र गोलदार के स्वर्गिक आनन्द प्रदान करने वाले नृत्य ने दर्शकों को घंटों मोहित किए रखा। उनके मोहक पद-संचालन के साथ दर्शकों के पाँव भी थिरकते रहे। अनेक एकल और समूह-नृत्य से वरीय और प्रशिक्षु कलाकारों ने नृत्य-कला की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी। विश्व नृत्य दिवस के उपलक्ष्य में बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के कला विभाग की ओर से गुरुवार की संध्या 'नृत्योत्सव-२०२५' का भव्य आयोजन किया गया था।

नृत्योत्सव का उद्घाटन करते हुए, सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने कहा कि संपूर्ण ब्रह्माण्ड पृथ्वी के जीव-जगत समेत अपने समस्त पिंडों के साथ नित्य नर्तन में लिप्त है। सृष्टि के कण-कण में नृत्य और संगीत है। निखिल ब्रह्माण्ड निरन्तर नाच रहा है। उसके पद-संचालन क्षण भर के लिए भी नहीं रुकते। उसका प्रत्येक पद-संचालन प्रकृति को नूतन रूप प्रदान करता है। मनुष्य जब परमात्मा के इस नर्तन के साथ स्वयं को जोड़ लेता है तो आनन्द के उसी सागर का भाग बन जाता है। इसीलिए नृत्य, संगीत, कला और साहित्य आनन्दकर और मंगलकारी हैं।
इस अवसर पर डा सुलभ ने नृत्यांगना सोमा मण्डल तथा यामिनी शर्मा को 'नृत्य-चूड़ामणि' और नृत्याचार्य रामचंद्र गोलदार, बक्शी विकास तथा श्वेत शरण को 'नृत्य-शिरोमणि' अलंकरणों से विभूषित किया। इनके अतिरिक्त नृत्याचार्य कुमार कृष्ण किशोर, आयुर्मान यास्क, नृत्यांगना कुमारी रूपा, अमित कुमार, लकी, पूनम लवली, रमा, कोमल, दुर्गेश नन्दिनी, काशिका पाण्डेय, साक्षी, अर्चना, ज्योति, रिया, अंशु, ऋंखला, राधा रानी, निकिता पाठक, इशिका रंजन, प्रिया, नेहा आदि की प्रस्तुतियों की भी दर्शकों ने तालियों से सराहना की।
अतिथियों का स्वागत सम्मेलन की उपाध्यक्ष डा मधु वर्मा ने तथा धन्यवाद-ज्ञापन ईं आनन्द किशोर मिश्र ने किया। प्रस्तुतियों का संयोजन और मंच का संचालन सम्मेलन की कलामंत्री डा पल्लवी विश्वास ने किया। 'कला-कक्ष' के सचिव अविनय काशीनाथ पाण्डेय, मनीष सिंह ठाकुर, डा रमा चक्रवर्ती, कवयित्री आराधना प्रसाद, डा सुमेधा पाठक, डा पूनम आनन्द, डा अर्चना त्रिपाठी, चितरंजन लाल भारती, ओम प्रकाश पाण्डेय, शमा कौसर शमा, कृष्ण रंजन सिंह, प्रवीर कुमार पंकज, नीता सहाय, डा बी चक्रवर्त्ती आदि अनेक प्रबुद्ध दर्शक उपस्थित थे ।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ