Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मानव के अंतर में स्थित दिव्य शक्तियों का जागरण ही 'शक्तिपात-दीक्षा' : माँ विजया

मानव के अंतर में स्थित दिव्य शक्तियों का जागरण ही 'शक्तिपात-दीक्षा' : माँ विजया

  • दो सौ से अधिक नव-जिज्ञासुओं को दी गई इस्सयोग की शक्तिपात-दीक्षा

पटना, ३० अप्रैल। प्रत्येक मानव दिव्य है। असीम शक्तियाँ उसके स्वयं के भीतर ही है। उन सुप्त शक्तियों के जागरण की विधि नहीं जानने के कारण ही वह अपनी दिव्य-शक्तियों से अपरिचित रह जाता है। इस्सयोग की शक्तिपात-दीक्षा, वस्तुतः उन्ही शक्तियों का जागरण है। एक सक्षम और जागृत सदगुरु अपनी आध्यात्मिक शक्तियों से किसी भी आकांक्षी मनुष्य के अंतर के उस दीपक को जला कर उसे ब्रह्म-प्राप्ति के दिव्य-पथ पर बढ़ा सकता है।
यह बातें बुधवार की संध्या, अन्तर्राष्ट्रीय इस्सयोग समाज के तत्त्वावधान में, गोलारोड स्थित एम एस एम बी भवन में आयोजित 'शक्तिपात-दीक्षा कार्यक्रम' में अपना आशीर्वचन देती हुईं, संस्था की अध्यक्ष एवं ब्रह्म-निष्ठ सद्गुरुमाता माँ विजया जी ने कही। इसके पूर्व माताजी ने दो सौ से अधिक नव-जिज्ञासु स्त्री-पुरुषों को, इस्सयोग की सूक्ष्म आंतरिक साधना आरंभ करने के लिए आवश्यक, शक्तिपात-दीक्षा प्रदान की।
यह जानकारी देते हुए संस्था के संयुक्त सचिव डा अनिल सुलभ ने बताया कि कार्यक्रम का आरंभ, भजन-संयोजिका किरण प्रसाद के संयोजन में, इस्सयोग की विशिष्ट शैली में किए जाने वाले अखंड भजन-संकीर्तन से हुआ। प्रसाद वितरण के साथ दीक्षा-कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर संस्था के संयुक्त सचिव उमेश कुमार, सरोज गुटगुटिया, लक्ष्मी प्रसाद साहू, श्रीप्रकाश सिंह, अनंत कुमार साहू, माया साहू,अवधेश प्रसाद, प्रदीप गायत्री, रजनी राजेश, मीरा चौरसिया, आनन्द किशोर खरे, अवध किशोर शर्मा, अंजलि मंजीता, किरण झा, पूनम देवी, अमित राज लालू, प्रभात चंद्र झा, पीयूष कुमार, अग्निजीत अग्नि तथा राकेश कुमार समेत सैकडों की संख्या में साधक-गण उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews #Divya Rashmi News, #दिव्य रश्मि न्यूज़ https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ