कठपुतली की व्यथा
पंकज शर्मामैं कठपुतली! कौन नचाता?,
देखें सब ही, नजर न आता।।
हर इंगित पर नाच रही हम,
दर्द हमारा कौन बताता?।
तुम कठपुतली, हम कठपुतली,
प्रारब्ध लिए नाच रहे हैं।
कर्मों के फल को भोगे है,
गाथा उसकी बाँच रहे हैं।।
धागों से बंधी, बेबस सी मैं,
अपनी मर्ज़ी से हिल न पाती।
नाचती हूँ मैं औरों की धुन पर,
अपनी धुन कोई सुन न पाती।।
भीड़ खड़ी है तमाशा देखने,
वाह-वाह की गूँज है चारों ओर।
पर कोई नहीं समझता मेरे मन की,
छिपा है जो पीड़ा का एक शोर।।
ये धागे ही मेरी तकदीर हैं,
इनसे ही बंधी मेरी हर गति है।
मुक्ति की आशा भी कैसे करूँ मैं,
जब हर साँस पराई मति है।।
कभी सोचा है तुमने, ओ दर्शकों,
क्या बीतती है इस कठपुतली पर?
हँसी के पीछे छिपे आँसूओं को,
पहचानो कभी इस बेबसी पर।।
कब टूटेंगे ये बंधन मेरे,
कब मिलेगी मुझे आज़ादी?
कब नाचूँगी मैं अपनी धुन पर,
कब समाप्त होगी दासता मेरी?
. स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित
"कमल की कलम से"
देखें सब ही, नजर न आता।।
हर इंगित पर नाच रही हम,
दर्द हमारा कौन बताता?।
तुम कठपुतली, हम कठपुतली,
प्रारब्ध लिए नाच रहे हैं।
कर्मों के फल को भोगे है,
गाथा उसकी बाँच रहे हैं।।
धागों से बंधी, बेबस सी मैं,
अपनी मर्ज़ी से हिल न पाती।
नाचती हूँ मैं औरों की धुन पर,
अपनी धुन कोई सुन न पाती।।
भीड़ खड़ी है तमाशा देखने,
वाह-वाह की गूँज है चारों ओर।
पर कोई नहीं समझता मेरे मन की,
छिपा है जो पीड़ा का एक शोर।।
ये धागे ही मेरी तकदीर हैं,
इनसे ही बंधी मेरी हर गति है।
मुक्ति की आशा भी कैसे करूँ मैं,
जब हर साँस पराई मति है।।
कभी सोचा है तुमने, ओ दर्शकों,
क्या बीतती है इस कठपुतली पर?
हँसी के पीछे छिपे आँसूओं को,
पहचानो कभी इस बेबसी पर।।
कब टूटेंगे ये बंधन मेरे,
कब मिलेगी मुझे आज़ादी?
कब नाचूँगी मैं अपनी धुन पर,
कब समाप्त होगी दासता मेरी?
. स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित
"कमल की कलम से"
(शब्दों की अस्मिता का अनुष्ठान)
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com