Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सेराजेम द्वारा स्वस्थ लंबे जीवन का प्रयास प्रशंसनीय------ डॉक्टर विवेकानंद मिश्र

सेराजेम द्वारा स्वस्थ लंबे जीवन का प्रयास प्रशंसनीय:- डॉक्टर विवेकानंद मिश्र

गया चंदौती मोड़ स्थित एम एस कोम्प्लेक्स में नए कोरियन थेरेपी 2 यूनिट का उद्घाटन एवं 20 वां वर्षगांठ समाहरो पूर्वक संपन्न हुआ । इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विवेकानंद मिश्रा ने वर्षगांठ का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर व केक काटकर किया । बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपने उदगार में डॉक्टर मिश्र ने कहा कि सेराजेम उन सभी के लिए वरदान साबित हो रहा है जो विभिन्न गंभीर बीमारियों से उदास निराश हताश हो गए हैं। उन्हें मॉक्सिब्यूशन ,प्रेशर ,मसाज, काईरोप्रैक्टिक तथा हिट का प्रयोग कर रक्त परिसंचरण में तत्काल परी परिसंरचना के सुधार में चमत्कारी सहयोग करता है। खासकर नर्वससिस्टम में सेराजेम का प्रभाव उल्लेखनीय प्रसंसनीय है ।अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ उठाने की सलाह दी डॉ मिश्रा ने सेराजेम के प्रबंधक के तौर पर समाजसेवी डब्लू कुमार जिनकी निष्ठा लग्न परिश्रम सेवा एवं समर्पण की हृदय से प्रशंसा की तथा उनके साथ दे रहे किरण पाठक तथा तमाम सहयोगियों को डॉक्टर मिश्र ने मंगलमय जीवन की कामना की जिनकी देखरेख में निःस्वार्थ निशुल्क सेवा प्रदान कर रहे है। जिन प्रमुख लोगों ने भाग लिया उन में प्रोफेसर अशोक कुमार राजीव नयन पांडे पूजा कुमारी सरोज कुमारी गायत्री देवी युवा नेता संदीप चौधरी गणिता कुमारी तरन्नुम तारा श्वेता पांडे रीता पाठक वीना कुमारी नीतीश कुमार राकेश कुमार शर्मा अनीता राज प्रीति सिंह अनु सिंह आचार्य सुनील पाठक अमरनाथ पांडे रजनी चावला सुनीता देवी डॉक्टर मृदुला मिश्रा आदि उल्लेखनीय थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ