हमें इंतजार है
कैसे कहूँ कि भारत बने महान,जहाँ राजनीतिज्ञ लोग देते हैं,
सिर्फ भ्रष्टाचार को ही सम्मान ।
रहा यही हाल तो एक दिन,
बिक जाएगा हिन्दुस्तान ।
जनता को भ्रमित करने हेतु,
समर्थन वापस लिया जाता है।
अपराध बोध का ज्ञान होते ही,
पुनः हाथ मिलाया जाता है।
चोर-चोर मौसेरे भाई की,
यहां कहावत चरितार्थ होती है।
दुर्भाग्य है इस देश का ऐसा,
कि जब भी बनती है साझा सरकार,
जनता की भावनाओं को कुचल,
राजनीतिज्ञ गिरा देते हैं सरकार ।
बार-बार चुनाव कराने से,
इनका क्या बिगड़ता है।
आर्थिक संतुलन बिगड़ने से,
गरीब जनता पर बोझ पड़ता है।
सरकार चाहिए ऐसा होना,
जो जनता का ना लूटे खजाना ।
ध्यान रख जनता के हित को,
पर वर्त्तमान में है ऐसी स्थिति ,
कि कोई फंसा है हवाला में,
तो कोई पशुपालन घोटाला में।
कोई लिप्त है जालसाजी में,
तो कोई मस्त रंगबाजी में।
इनकी भ्रष्ट हरकतों से,
हो रहा देश बदनाम है ।
सरकार की काली करतूतों से,
सारी जनता परेशान है।
हमें इंतजार उस दिन का है,
जब जनता के हितों को,
ध्यान में रख काम करने वाली,
एक सशक्त सरकार मिलेगी।
सुरेन्द्र कुमार रंजन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com