बिहार के लोक कलाकारों ने ओड़िसा में विखेरा जलवा
पटना- इंटरनेशनल ट्राइबल्स कल्चरल यूथ फेस्टिवल खोर्धा ओड़िसा में बिहार के कलाकारों ने अदिति राज के नेतृत्व में आपन है बिहार एवं छठगीत का प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी । यूथ फेस्टिवल में बिहार समेत दो दर्जन से अधिक राज्यो को युवा लोक कलाकार शिरकत कर रहे है । यह आयोजन प्रोजेक्ट प्वाइंट एवं नागरिक एकता परिषद ट्रस्ट की ओर से किया गया है । कार्याकर्म के संयोजक संग्राम केसरी ने बताया कि यह फेस्टिवल में देश के लोक कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना ही मुख्य उद्देश्य है । भारत दुनिया का सबसे युवा देश है हम युवाओं के शक्ति को सही दिशा में उपयोग कर विश्व के अग्रणी देशों में सुमार हो सकते । बिहार टीम के टीम लीडर अदिति ने कहा कि हम बिहारीं सब पर भारी है बिहार की भूमि राम, कृष्ण, गौतम , महीवर , कवीर और गांधी का कर्म भूमि रहा है । हमे अपने अतीत पर गर्व है और आज भारत के नौजवान हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे है । यूथ फेस्टिवल में आकर बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है । जगरनाथ पूरी, चिल्का झील , नारायण गुफा देखने का सु अवसर प्राप्त हुआ है । प्रेम यूथ फाउंडेशन के दर्जनों स्वयंसेवको ने फेस्टिवल में भाग लेकर बिहार का गौरव बढ़ाया है । टीम में साक्षी सिंह, इशिका कुमारी, नेहा कुमारी ,हीरा कुमार, सुधांशु कुमार, अभिषेक कुमार, तनिष्क कुमार, अमित कुमार, शैलेश कुमार, अजय कुमार, मुकेश कुमार, कृष्ण कुमार, शिवां कुमार, कन्हैया कुमार, चंद्रशेखर कुमार ,दीपक कुमार,शिवपूजन कुमार शामिल है । नागरिक एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्षा संध्या बहन ने सभी आगत अतिथियों को स्वागत किया । मौके पर मिट्टू नायक अध्यक्ष नगर परिषद वानपुर , आदवन पुड्डुचेरी, प्रशांत कर्नाटक, पंकज झाला गुजरात सुविर पश्चिम बंगाल, गीतांजलि असम, यश कपूर हिमाचल, शीतल जैन मध्यप्रदेश, राज मोहन मणिपुर,विकाश छतिषगढ़ समेत कई राज्यों से तीन सौ युवाओं ने भाग लिया ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com