विभागीय प्रधानाचार्य बैठक संपन्न


विभागीय प्रधानाचार्य बैठक संपन्न

भारती शिक्षा समिति, बिहार एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के तत्वावधान में आयोजित विभागीय प्रधानाचार्य बैठक का शुभारंभ विद्या भारती, बिहार क्षेत्र के माननीय संगठन मंत्री आदरणीय श्री ख्याली राम जी, विद्या भारती, बिहार क्षेत्र के माननीय क्षेत्रीय सचिव आदरणीय श्री नकुल कुमार शर्मा जी, भारती शिक्षा समिति, बिहार एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के माननीय प्रदेश सचिव आदरणीय श्री प्रदीप कुमार कुशवाहा जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पाटलिपुत्र उपभाग के माननीय सह संघचालक आदरणीय डा राजेश्वर दुबे जी, पटना विभाग के माननीय विभाग निरीक्षक आदरणीय डा रमेश मणि पाठक जी, सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के माननीया सचिव श्रीमती उर्मिला कुमारी जी, कोषाध्यक्ष आदरणीय श्री सुमंत कुमार जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पटना विभाग के माननीय विभाग कार्यवाह आदरणीय श्री प्रबुद्ध जी के संयुक्त कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। विद्यालयीन भैया -बहनों द्वारा वंदना कार्यक्रम के पश्चात् अतिथि परिचय सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के माननीय प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार मिश्र जी द्वारा किया गया एवं अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। सम्मान कार्यक्रम के पश्चात् प्रधानाचार्य बंधु-भगिनी द्वारा वृत प्रस्तुत किया गया।वृत प्रस्तुति के पश्चात् विद्या भारती, बिहार क्षेत्र के माननीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री आदरणीय श्री ख्याली राम जी ने विभागीय प्रधानाचार्य बैठक पर विस्तार से प्रकाश डाला गया एवं विद्यालय विकास के लिए करणीय कार्यों को प्रधानाचार्य बंधु-भगिनी के समक्ष रखा।वहीं सत्र में भारती शिक्षा समिति, बिहार एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के माननीय प्रदेश सचिव महोदय द्वारा विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यगण के साथ विद्यालय विकास पर चिंतन मंथन किया जबकि पटना विभाग के माननीय विभाग निरीक्षक आदरणीय डा रमेश मणि पाठक जी द्वारा गत सत्र में संपन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं आगामी सत्र की योजना को प्रभावी ढंग से पूर्ण करने पर बल दिया गया। तृतीय सत्र में विविध विषयों पर चर्चा हुई।अंत में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा हुई।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| 
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें 
https://www.youtube.com/divyarashminews 
https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ