Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जातिवाद का जहर घोल रहा है नेता- संजय कुमार झा

जातिवाद का जहर घोल रहा है नेता- संजय कुमार झा

पटना- प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन एनजीओ हेल्पलाइन पटना में किया गया जिसमें सुवे के सैंकड़ो स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । मौके पर उपस्थित एनजीओ हेल्पलाइन के निदेशक पंडित संजय कुमार झा ने कहा कि आम चुनाव में जिस तरह से जातिवाद और धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है । समाज मे जहर घोलने का काम कर रहा है नेता । चुनाव आयोग को ऐसे लोगो पर सख्ती से पेश आने की जरूरत है । उन्होंने कम मतदान के लिए लालू और नीतीश को दोषी ठहराया है । उन्होंने कहा कि बड़ा और छोटा भाई पिछले बत्तीस वर्षों से बिहार के कुर्सी पर काविज है । बड़ा भाई के शासन में 90 के दशक में जो नौजवान गाँव से रोटी के तलाश में बाहर गया वो वही के बनकर रह गया । बिहार के गांव वीरान है नौजवान दूसरे प्रदेश और देश मे रोजी रोटी के लिए पलायन करने को मजबूर है । बत्तीस वर्षों में बिहार में उद्योग धंधा चौपट हो गया । गुंडे मवाली सदन तक पहुचने लगें । राजनीति का अपराधीकरण हो गया । व्यवसायी वर्ग बिहार से अपना बोरिया विस्तर समेटने में ही अपना भलाई समझा । दोनों भाई के कुचक्र में नौजवान पिसते गये और महज रोटी के लिए घर से दूर चले गये । बचे खुचे मतदाता नेताओ के बादा खिलाफी से हताश और निराश है चुने हुये जन प्रतिनिधि अपने आपको जमींदार और भाग्य विधाता समझने लगता है । मतदान के प्रति उदाशीनता लोकतंत्र के लिए खतरे की घँटी है । राज्य भर से जुटे सिविल सोसायटी के लोगो ने एक सुर में कहा कि राजनीतिक दल घोषणा पत्र के बादो से पीछे हटता है तो चुनाव आयोग उस दल की मान्यता रद्द करें । दलबदलुओं को चुनाव लड़ने पर रोक लगाया जाए । जनप्रतिनिधियों के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक हो तथा साठ से ऊपर के व्यक्ति किसी भी संवैधानिक पद पर नही रहे न ही कोई चुनाव लड़े । दो जगह से चुनाव लड़ने पर एक जगह की चुनाव का सारा खर्च प्रत्यासी बहन करे । मौके पर मो आशिफ, तान्या सिंह, रत्न विशाल, आर्यन रंजन,शुभांशु कुमार, अमृत राज, सोनू पटेल , इंसा उजमा, अनवरा, अदिति समेत सैंकड़ो सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ