मोदी के विरुद्ध 2019 के काशी लोकसभा प्रत्याशी को पुलिस वालों ने किया अगवा , पार्टी अध्यक्ष ने लगाई दिल्ली डीजीपी से गुहार |

मोदी के विरुद्ध 2019 के काशी लोकसभा प्रत्याशी को पुलिस वालों ने किया अगवा , पार्टी अध्यक्ष ने लगाई दिल्ली डीजीपी से गुहार |


भारतीय जनक्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वर्मा ने बतायाकि डॉ राकेश दास जो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष (उत्तरप्रदेश )एवं पार्टी की टिकट से २०१९ में काशी से लोकसभा में प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के सामने प्रत्याशी थे| वर्तमान में अयोध्या के हनुमान गढ़ी में संत के रूप में रहते हुए धर्म प्रचार का कार्य कर रहें थे | पिछले ३१ जनवरी को दिल्ली के जन्तर मन्तर पर आयोजित संत श्री आसाराम जी की रिहाई हेतु आयोजित धरना में भाग लेने के बाद उन्हों ने घोषणा की कि आगामी ४० दिनों तक मै सम्पूर्ण भारत में संत श्री आसाराम जी की रिहाई हेतु हनुमत शक्ति जागृति अनुष्ठान करूँगा, अगर इसके बाद भी उनकी रिहाई नहीं होती है तो मै ४१ में दिन प्रधानमन्त्री कार्यालय में आत्मदाह करूँगा | १२ मार्च को १०.३० में दिल्ली के झंडेवालान स्थित हनुमान मन्दिर में पूजन के पश्चात हिन्दू महासभा भवन से होते हुए प्रधानमन्त्री कार्यालय की ओर निकलने की योजना थी , परन्तु झंडेवालान स्थित हनुमान मन्दिर और हिन्दू महासभा भवन के बीच उन्हें कुछ लोग अपने साथ उठा कर ले गये | उनके साथ चल रहे पत्रकारों की माने तो जिन्हों ने उन्हें अपने साथ ले जाने का कार्य किया वो अपने को पुलिस वाले बता रहें थे | १२ तारीख को दिन के ११ बजे के पश्चात अभीतक उनका मोबाईल (८३०३६४८३७५)जो स्विच ऑफ बता रहा है| मैंने स्वयं इस घटना के बाद सम्बन्धित थानों में सम्पर्क स्थापित कर डॉ राकेश दास जी के बारे में जानकारियाँ प्राप्त करनी चाही पर कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है जिससे हम सभी काफी चिंतित है | चुकी वो हमारी पार्टी के वर्तमान कार्यकर्ता और पूर्व प्रत्याशी रह चुके है इसलिए पार्टी के सभी लोग किसी अनहोनी की आशंका से चिंतित है | इसलिए हम आज यह सुचना दिल्ली के डीजीपी एवं मिडिया को दे रहें है |
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ