हाँ,हम बिहार वाले

हाँ,हम बिहार वाले

रीमा सिन्हा
हाँ,हम बिहार वाले,
थोड़ी अकड़,थोड़े मतवाले,
हाँ, हम बिहार वाले...
'मैं' शब्द में यक़ीन न करते,
'हम'और 'हमको'शान से कहते।
दिल से सम्मान हैं करते,
पर अपमान हम न सहते।
पलकों पर बिठाते हैं जिन्हें,
गलत व्यवहार पर उन्हें गिराते।
लिट्टी चोखा हमें है भाता,
बाह्य आडम्बर नहीं सुहाता।
हाथ में पैसे चाहे थोड़े,
पर होते बड़े दिलवाले,
हाँ,हम बिहार वाले...
सबसे पहला गणतंत्र यहीं,
बुद्ध को ज्ञान मिला यहीं।
चाणक्य का है जन्मस्थान,
महावीर को मिला निर्वाण।
रामायण रचयिता वाल्मीकि
थे बिहार की संतान।
तपोभूमि है यह पावन,
ध्वजा के अशोक चक्र का
करता है यह आह्वान।
प्राचीनतम नालंदा विश्वविद्यालय
है यहाँ अमूल्य धरोहर,
शून्य की महानतम खोज
आर्यभट्ट की भूमि मनोहर।
गुरु गोविंद सिंह का है बलिदान,
यह राज्य है बड़ा महान।
कमतर न आंको हमको,
शून्य से शिखर तक पहुँचने वाले,
हाँ, हम बिहार वाले...
राष्ट्रकवि दिनकर जी
की कलम हैं हम,
बेनीपुरी जी की आम्रपाली
में वैशाली का है रंग।
फणीश्वरनाथ रेणु की
उपन्यास का अनोखा चमन,
जयप्रकाश नारायण के
आंदोलन की यह भूमि,
प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र
प्रसाद जी की यह जननी,
वीर कुंवर सिंह का हुंकार यहाँ,
प्रेम सहिष्णुता की झंकार यहाँ।
कम सुविधाओं में भी सबसे
ज्यादा आई.आई.टी करके दिखाते,
भोले भाले होकर भी दिमाग वाले
हाँ, हम बिहार वाले...
रीमा सिन्हा(लखनऊ) स्वरचित
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ