कल कल करती , छल छल करती

कल कल करती , छल छल करती ,

मां गंगा तेरी धारा ।
पाप नाशिनी मोक्षदायिनी,
मां तेरी अविरल धारा ।
ब्रह्म कमंडल से निकलकर ,
इस धरती पर आयी हो ।
हिमालय पर्वत को मां तुम ,
अपना उद्गम बनायी हो ।
भारत की पावन धरती पर ,
पुण्य तुम्हारा छाया है ।
जीवन उसका पाप मुक्त हुआ ,
तुममें जो डुबकी लगाया है ।
हे माता, हे जटा शंकरी ,
तुम को है शत् बार नमन ।
आशीर्वाद हमें दो माता ,
शांत चित्त और निर्मल हो मन । 
 जय प्रकाश कुंअर
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ