केश विन्यास सुन्दरता की एक निशानी है

केश विन्यास सुन्दरता की एक निशानी है 

केश विन्यास सुन्दरता की एक निशानी है ।
बालों की सजावट की सारी दुनियां दिवानी है ।
केश विन्यास स्त्री पुरुष दोनों में ही होता है ।
पुरूष की चर्चा शिखा और जटा जूट तक ही होता है ।
स्त्री के सुन्दर बाल हमेशा से काव्य का हिस्सा रहे हैं ।
शायरों, कवियों , गीतकारों ने इस पर खुल कर कहे हैं ।
जुड़ा खोंपा चोटी और दो चोटी का कभी जमाना था ।
बालों को वैसे बनाना हीं तब स्त्रियों ने सुन्दर माना था ।
जुल्फों में पेंच और भींगे बाल भी औरतें अपनातीं थी ।
आकर्षक रूप के लिए कितने केश विन्यास बनातीं थी ।
खुले खुले गेशू और बिखरे जुल्फ का तब भी जमाना था ।
नया नया फैशन बालों में जितना हो सके,आजमाना था ।
आज का जमाना खुले बालों के फैशन का जमाना है ।
इन्हीं खुले लहराते जुल्फों में रूप आकर्षक दिखाना है ।
मांग फाड़ना, जुड़ा चोटी बनाना अब कुछ ही को भाता है ।
ज्यादातर स्त्रियों के सिर पर खुला जुल्फ ही लहराता है । 
जय प्रकाश कुंअर
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ