अंबेडकर शतरंज और कैरम में खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा

अंबेडकर शतरंज और कैरम में खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा

दिव्य रश्मि संवाददाता जितेन्द्र कुमार सिन्हा की कलम से |
अंबेडकर खेल विहार के तत्वाधान में आयोजित 37वीं "अंबेडकर अंतर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता" के प्रथम दिन लगातार दूसरे वर्ष कार्मेल हाई स्कूल, संत केरेंस सेकेंडरी स्कूल, लिट्रा वैली स्कूल, होली मिशन स्कूल, इंटरनेशनल स्कूल, लीड्स इंटरनेशनल स्कूल, संत केरेंस कॉलेजिएट स्कूल व संत जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल के खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अनेक पुरस्कार जीते।

सुबह 9 बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ट पत्रकार सह सदस्य पटना युवा छात्रावास एसोसिएशन मोहन कुमार और शिक्षाविद सह महासचिव बिहार पब्लिक स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन प्रेम रंजन ने शतरंज खेल कर किया।


उक्त अवसर पर मोहन कुमार और प्रेम रंजन ने संस्था की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए खेल के क्षेत्र में इनके योगदान को सराहा। दोनो अतिथियों ने खेल की विस्तृत जानकारियां खिलाड़ियों को दी।


संस्था की ओर से मोहन कुमार एवम प्रेम रंजन के अतिरिक्त कार्मेल हाई स्कूल के खेल प्रभारी सीमा कुमारी को सम्मानित किया गया।


अतिथियों का स्वागत संस्था के सचिव जे.के. दास ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन संयोजक व राज्य स्तरीय खिलाड़ी प्रमोद पाठक ने किया । मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका में अनुभवी आर्बिटर विरेन्द्र कुमार उपाध्याय व युवा एवं कर्मठ शतरंज के प्रशिक्षक आयुष कुमार शर्मा थे।


बुधवार को खेले गए मुकाबले में प्रेरणा शंकर, सिमरन रानी, ओजस्वी कुमारी, अनुष्का कुमारी, अयाना हुसैन, अर्नी राज, समृद्धि, रुचि कुमारी, खुशी कुमारी, जिकारा हैदर, अंसिका संकर, कृभा वत्स, आदित्री भारद्वाज, रिधिमा, सुहानी गुप्ता, तृषा नाथ, तेजस्विनी, दीपाली, शांभवी प्रिया, प्रिया सिंह, खुशी, नंदनी राज, नियति राज, श्रुति सिंह, हितेषणा, अरीबा फिरदौस, अमीषा अमेस्था, सयुरी, न्यास श्री, प्रशंसा कुमारी, कृतिका रंजन एवं सलोनी सम्रस्था विजेता रहे। इन सभी खिलाडियों ने अपने - अपने मैच जीते।
सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र, मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

आयोजक सचिव जे के दास के अनुसार बालक वर्ग में अधिक खिलाड़ियों की भागेदारी देखते हुए वर्ग प्रथम से 8वीं कक्षा तक के खिलाड़ियों के मैच का आयोजन गुरुवार को किया जाएगा, जबकि 9वीं - 12वीं कक्षा के छात्रों के मैचों का आयोजन 29 सितंबर को होगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ