राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

आज के दिन तकनिकी क्रांति ,
भारत में जोरों से लहराई थी ।
अंतरीक्ष में भी बोला था धावा ,
भारतीय विकास गहराई थी ।।
जिनका अटल विश्वास रहा था ,
किसी की एक नहीं सुनी थी ।
पोखरण परमाणु परीक्षण हेतु ,
बहुत लंबी जाल जो बुनी थी ।।
1998 के ग्यारह मई को शुभ ,
परमाणु परीक्षण करवाया था ।
आए तो थे कुछ विघ्न पर में ,
किंतु एक पल नहीं गंवाया था ।।
तत्कालीन प्रधानमंत्री तब थे ,
माननीय अटल बिहारी बाजपेई ।
जो सोचा था वह कर ही डाला ,
भारत सुरक्षा सुनिश्चित कर लेई।।
भारत माता के सच्चे सपूत थे ,
तुझे सहृदय सादर सदा नमन है ।
तेरे कारण आज भारत सुरक्षित ,
भारत में आज अमन चमन है ।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )बिहार ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ