केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का जमशेदपुर दौरा |

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का  जमशेदपुर दौरा |

जमशेदपुर से हमारे प्रतिनिधि श्रीनिवास सिंह की खबर |
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 23 मार्च को जमशेदपुर के दौरे पर आएंगे. इस दौरान वे पारडीह से डिमना चौक के बीच बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे. साथ ही अन्य योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इस संबंध में बुधवार को मंत्री ने अपने प्रस्तावित झारखंड दौरे को लेकर सांसद बिद्युत बरण महतो से वार्ता की. सांसद ने मंत्री के प्रस्तावित दौरे का स्वागत किया. साथ ही कहा कि जमशेदपुर के लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर होगा. उल्लेखनीय है कि एलिवेटेड कॉरिडोर पर लगभग 2000 करोड़ की लागत आएगी. कॉरिडोर निर्माण की निविदा जारी की जा चुकी है. वार्ता के उपरांत सांसद श्री महतो ने यह जमशेदपुर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा. उन्होंने केंद्रीय मंत्री गडकरी के कार्यकुशलता और प्रशासकीय क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि रांची बहरागोड़ा हाई-वे इनकी ही देन है और प्रस्तावित कारीडोर जमशेदपुर की जनता के लिए अनुपम उपहार है.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ