सिनेमा और टीवी सीरियल

सिनेमा और टीवी सीरियल

जय प्रकाश कुअर
वाह सिनेमा , तुमने भारतीय समाज को , अच्छा ज्ञान सिखाया।
तुमसे जो कुछ छुट गया सो , टीवी सीरियल ने बोध कराया ।।
नर नारी का प्रेम और मिलन , तो शदियों से होता आता था ।
तोड़ के सारे सामाजिक मर्यादा , तब कोई न आपा खोता था ।।
सब कुछ था पर्दे के अंदर , अश्लीलता का तब नाम नहीं था ।
होता था सब कुछ मर्यादित ढंग से , असभ्यता का नाम नहीं था।।
मर्यादित था पुरा वस्त्र पहनना , घर के बाहर आना जाना ।
अभिभावक का बात मानना , और नीति उनका अपनाना ।।
आज सिनेमाघरों में पर्दे पर , जो कुछ देखा जाता है ।
आज समाज का हर तबका , उसे पूरी तरह अपनाता है ।।
चाहे वो हो अर्धनग्नता, या फिर लुट , या फिर मारामारी ।
अब तो केवल तुम ही हो श्रोत ज्ञान का , छुटी पीछे सभ्यता हमारी ।।
खुलेआम लड़का लड़की को, अर्धनग्न नाचता दिखा रहे हो ।
नाम मनोरंजन का देकर , समाज को कहां ले जा रहे हो ।।
अपहरण , मर्डर , फिरौती और बैंक लुट का , कला दिखाया जाता है ।
देख देख कर सब पर्दे पर , वह भी सिखता है जिसे कुछ भी नहीं आता है ।।
घर से भाग विवाह रचाना , अच्छा ज्ञान सिखाया तुमने ।
भारत की शदियों पुरानी परंपरा का , अच्छा माखौल उड़ाया तुमने ।।
युवा वर्ग ने सिखा यह तुमसे , बड़े जनों को कुछ रास न आया ,
ऐसे में टीवी सीरियल ने , बाकी अपना रोल निभाया ।।
आज घर घर में सीरियल , टीवी पर , दिन रात चलता रहता है,
कैसे परिवार में अशांति कलह हो , ज्ञान बांटता रहता है ।।
घर का काम हो या न हो पर , छुटने न पाए सीरियल हमारा ।
लगता है कि पारिवारिक औरतों का , कलह ट्रेनिंग सेंटर है टीवी सीरियल तुम्हारा ।।
चाहे घर की बेटी हो , चाहे बहू हो ,या फिर हों दादी या नानी ,
सबके लिए हो तुम ज्ञान का श्रोत , सब कुछ दिखता है , न है सुनना जबानी ।।
चूल्हा पर खाना जल जाए , पर कैसे छोड़ें वे ज्ञान की बातें ।
कल तो दुसरा ही एपिसोड होगा , बड़े ज्ञान की हैं आज की बातें।।
अरे सिनेमा सीरियल वालों , कुछ तो अपनी संस्कृति का ख्याल करो ।
महज पैसा कमाने के लिए , भारतीय संस्कृति का मत अपमान करो ।।
अच्छा चरित्र और संस्कार ही , भारतीय समाज का पहचान है।
विश्व में परचम लहराता था अपना , और इसी पर तो हम भारतवासियों को गुमान है ।। 
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ