प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर हम आपदाओं को निमन्त्रण दे रहे है:-धर्म चंद्र पोद्दार

प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर हम आपदाओं को निमन्त्रण दे रहे है:-धर्म चंद्र पोद्दार

दिनांक 26 - 02 - 2023 को गंगा महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ब्रह्म निवास, सिद्धगिरि बाग, वाराणसी में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रेम स्वरूप पाठक जी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए चल रहे प्रयासों पर चर्चा के साथ हीं अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति संसद के आयोजन पर विशेष रूप से चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि आगामी 3, 4 एवं 5 नवंबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति संसद का आयोजन वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर हॉल में वृहत रूप में किया जाएगा।
बैठक को राष्ट्रीय महासचिव स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती जी के अलावे राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) श्री गोविंद शर्मा एवं अनेक प्रदेश अध्यक्षों ने भी संबोधित किया।
बिहार-झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने कहा कि उत्तराखंड की स्थिति काफी संवेदनशील है।उत्तरकाशी के भूकंप, केदारनाथ त्रासदी के साथ हीं हाल में जोशीमठ की आपदा को नहीं भूलाया जा सकता। कहा कि मानव जाति अपने स्वार्थ के लिए नदियों पर बांध बनाने में लगी है। प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर हम आपदाओं को निमन्त्रण दे रहे है। कहा कि संपूर्ण उत्तराखंड को बांध-मुक्त कर देना चाहिए।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ