शाकद्वीपीय परिवारों ने पटना के गर्दानिवाग ठाकुर बाड़ी में मनाया अचला सप्तमी का पर्व |

शाकद्वीपीय परिवारों ने पटना के गर्दानिवाग ठाकुर बाड़ी में मनाया अचला सप्तमी का पर्व | 

पटना २८ जनवरी २०२३ को अचला सप्तमी के अवसर पर पटना के गर्दनीबाग ठाकुर बाड़ी में शाकद्वीपीय परिवारों ने सूर्य सप्तमी समारोह वेद मन्त्रों एवं शास्त्र सम्मत विधि से बड़ी ही धूमधाम से मनाया सूर्य सप्तमी का व्रत । इस अवसर पर समाज के लगभग २५० लोग उपस्थित थें | डॉ मुकुंद वत्स के संचालन में एवं धनंजय मिश्र के आचार्यत्व में पूजा सम्पन्न हुई , डॉ मनीष प्रभाकर यजमान के रूप में पूजन में उपस्थित रहें |इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य डॉ चण्डी दत्त प्रभाकर ने बताया कि सूर्य सप्तमी शाकद्वीपीय समाज का एक प्रमुख उत्सव है इस अवसर पर मंदिर परिसर में हवन, अनुष्ठान और मंत्रोच्चारण के साथ संसार को प्रकाशित करने वाले भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की गई। भगवान भास्कर के वगैर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती | इस पावन अवसर पर शाकद्वीपीय समाज के अनेकानेक प्रबुद्धजन, युवा साथी, मातृ शक्ति, बुजुर्ग गण, बच्चे, उपस्थित रहें । सभी ने मिलजुल कर अनुष्ठान में आहुतियां दे कर सभी के मंगल कल्याण के लिए भगवान भास्कर से प्रार्थना की । सभी ने सादर पूर्वक प्रसाद ग्रहण किया । इस पूजा में मुख्य रूप से श्री पंडित राजीव नन्द मिश्र,राकेश कुमार मिश्र,नवरत्न कुमार मिश्र, रमेश नारायण पाठक, गिरिधर पाठक,आशुतोष पाठक, कुस्मक्र पाण्डेय,कृष्ण वल्लभ शर्मा, उमा कान्त मिश्र, चन्द्र मोहन मिश्र,अशोक कुमार मिश्र,विनोद कुमार मिश्र, मुरली धर मिश्र, डॉ सुमेधा पाठक, डॉ शकुन्तला मिश्र, श्रुति मिश्र, राघवेन्द्र कुमार मिश्र, सौरभ कुमार मिश्र, संजय कुमार मिश्र, शत्रुधन कुमार मिश्र, शैलेन्द्र मिश्र, कुशुम मिश्र, बिभा मिश्र, कुमारी ज्योति,बिभा मिश्र, संजीव मिश्र, वेद प्रकाश , संजीव भट्ट, चंद्रकांत मिश्र,चंडी दत्त प्रभाकर, सुभाष मिश्र, विजय शंकर मिश्र, विष्णु दत्त पाठक, सुरभ शेखर, डॉ राकेश दत्त मिश्र, आशुतोष पाठक, मुकुंद वत्स, आशीष मिश्र, अनिल कुमार पाण्डेय, डॉ अजित पाठक, सुमन कुमार मिश्र, पशुपति मिश्र, प्रभु मिश्र, आदित्य, अभय,अमित,अमर, सुगंधी पाठक, सुनीता पाण्डेय , रेखा मिश्र, भारती कुमारी,लक्ष्मी देवी, डॉ प्रतिभा,धनंजय मिश्र, मुकेश मिश्र, राकेश रमण पाठक, रमेश मणि पाठक, शम्भू नाथ मिश्र, शशि रंजन मिश्र आदि के अलावे सैकड़ो परिवार के सदस्य  उपस्थित रहें |
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ