न्यूयॉर्क में आपात स्थिति की घोषणा

न्यूयॉर्क में आपात स्थिति की घोषणा 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भीषण बर्फीलक तूफान से जूझ रहे न्यूयॉर्क प्रांत में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है। व्हाइट हाउस ने यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी है। बयान के अनुसार, “राष्ट्रपति जो बाइडेन ने न्यूयॉर्क प्रांत में आपात स्थिति घोषणा की और 23 दिसंबर से शुरू हुई भीषण शीतकालीन तूफान से उत्पन्न आपातकालीन स्थितियों को लेकर राहत प्रयासों के लिए संघीय सहायता का आदेश जारी किया।” बयान में कहा गया है, “राष्ट्रपति की कार्रवाई होमलैंड सुरक्षा विभाग, संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (फेमा) को उन सभी आपदा राहत प्रयासों का समन्वय करने के लिए अधिकृत करती है जिनका उद्देश्य स्थानीय आबादी पर आपातकाल के कारण होने वाली कठिनाई और पीड़ा को कम करना और आवश्यक सहायता के आपातकालीन उपाय प्रदान करना है।”
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ