तवांग में पिटने के बाद घबराया चीन

तवांग में पिटने के बाद घबराया चीन

अरुणाचल के तवांग सेक्टर में कुछ दिन पहले चीनी आर्मी ने कब्जा करने की कोशिश की थी, लेकिन सेना ने अदम्य साहस दिखाया और अचानक हुए इस हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया। चीनी सैनिकों को न सिर्फ खदेड़ा, उनके नापाक मंसूबों को भी पूरा नहीं होने दिया। तवांग में ‘मुंह की खाने’ के बाद ड्रैगन के तेवर अब बदल गए हैं। रविवार को चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन भारत के साथ संबंधों को स्थिर और मजबूत करने के तैयार है। साथ ही हम दोनों सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि उनका देश बेहतर द्विपक्षीय संबंधों के लिए भारत के साथ मिलकर काम करना चाहता है। चीन और भारत ने राजनयिक और सैन्य-से-सैन्य चैनलों के माध्यम से संचार बनाए रखा है और दोनों देश सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम साथ काम करने के लिए तैयार हैं। भारत चीन-भारत संबंधों के स्थिर और मजबूत विकास की दिशा में है। चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से इस पूरे मामले पर जो बयान दिया गया, वह भी हैरान करने वाला था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा है कि एलएसी पर वर्तमान स्थिति स्थिर है। उन्होंने भारत को सलाह दी है कि वह दोनों देशों के बीच हुए समझौतों का सम्मान करे और शांति कायम करने में मदद करे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ