नेपाल में अब प्रचंड सरकार

नेपाल में अब प्रचंड सरकार 

नेपाल में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध अब खत्म हो गया है। माओवादी नेता पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड नेपाल के अगले प्रधानमंत्री होंगे। राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने प्रचंड को देश का नया पीएम नियुक्त किया। इससे पहले प्रचंड ने पूर्व प्रधानमंत्री और चीन के करीबी माने जाने वाले कम्युनिस्ट नेता केपी शर्मा ओली समेत पांच अन्य गठबंधन पार्टियों के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा पेश किया। प्रचंड सोमवार शाम चार बजे शपथ लेंगे। विपक्षी सीपीएन-यूएमएल और अन्य छोटे दल रविवार को नाटकीय घटनाक्रम में सीपीएन-माओवादी सेंटर (सीपीएन-एमसी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को अपना समर्थन देने पर सहमत हो गए। इसके साथ ही प्रचंड के नेपाल के अगले प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया। रोटेशन के आधार पर सरकार का नेतृत्व करने को लेकर प्रचंड और ओली के बीच सहमित बनी है। प्रचंड को पहले मौके पर प्रधानमंत्री बनाने को लेकर ओली तैयार हो गए हैं। समझौते के तहत शुरुआती अढ़ाई साल तक प्रचंड पीएम रहेंगे। इसके बादसीपीएन-यूएमएल सत्ता संभालेगी। इसके मायने यह हुए कि पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ