जेलेन्सकी ने अमेरिकी मदद को वैश्विक सुरक्षा में निवेश बताया

जेलेन्सकी ने अमेरिकी मदद को वैश्विक सुरक्षा में निवेश बताया 

अमेरिका की यात्रा पर आए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस के साथ युद्ध खत्म करने के लिए ‘‘कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने रूस के आक्रमण का सामना करने में लगातार समर्थन के लिए अमेरिकी नेताओं व जनता का शुक्रिया भी अदा किया। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और कांग्रेस ने यूक्रेन को और अरबों डॉलर की मदद की घोषणा की और शांति की तलाश में यूक्रेन की मदद करने का संकल्प किया। यात्रा से कुछ समय पहले अमेरिका ने यूक्रेन को 1.85 अरब डॉलर की सैन्य सहायता देने की घोषणा की। जेलेंस्की ने अमेरिकी कांग्रेस को बताया कि रूसी आक्रमण से लड़ने में मदद करने के लिए उसने जो अरबों डॉलर की सहायता स्वीकृत की थी, वह दान नहीं था, बल्कि वैश्विक सुरक्षा में एक निवेश था। जेलेंस्की ने प्रतिनिधि सभा कक्ष में सांसदों से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे द्विदलीय आधार पर यूक्रेन का समर्थन करना जारी रखेंगे। इस सैन्य सहायता के तहत पैट्रियॉट मिसाइल की बैटरी भेजने की भी घोषणा की गई है। बाइडेन ने व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में जेलेंस्की का स्वागत करते हुए कहा कि अमेरिका और यूक्रेन रक्षा के क्षेत्र में एकजुटता दिखाना जारी रखेंगे, क्योंकि रूस ने ‘‘एक राष्ट्र के रूप में यूक्रेन के अस्तित्व के अधिकार पर क्रूर हमला किया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ