वासुदेव पाठक की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रतिमा का अनावरण

वासुदेव पाठक की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रतिमा का अनावरण

औरंगाबाद से दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर ।

औरंगाबाद ,(दिव्य रश्मि)।सदर प्रखंड स्थित ग्राम पाठक विगहा में प्रसिद्ध कर्मकांडी वासुदेव पाठक उर्फ गोपाल पाठक की प्रथम पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई गई। अवकाश प्राप्त शिक्षक सुरेश पाठक के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में वासुदेव पाठक की प्रतिमा का अनावरण किया गया।उपस्थित लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पण किया एवं उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वासुदेव पाठक प्रसिद्ध कर्मकांडी के रूप में अपने क्षेत्र में विख्यात थे। वे कर्मठी,कर्तव्य परायण एवं कार्य कुशल व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे शिक्षा के प्रति विशेष लगाव था। आज के श्रद्धांजलि सभा में रविशंकर पाठक,अरुण पाठक डॉक्टर देवेंद्र पाठक प्रोफेसर रविंद्र पाठक मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह, सामयिक साहित्य संवाद के संयोजक सुरेश विद्यार्थी समाजसेवी रामदेव सिंह, रामकृष्ण मिश्रा,विजय पाठक ओमप्रकाश सिंह श्रीराम मिश्र, अमरनाथ मिश्र हरिहर पाठक रघुनाथ पाठक, संजय मिश्रा अनिरुद्ध मिश्रा गुप्तेश्वर सिंह, उपेंद्र पाठक सुमित कुमार पाठक सुधीर पाठक बलिराम सिंह देवेंद्र सिंह राजेश मिश्र भोला पांडे सत्येंद्र पाठक सतीश पाठक बृजेश पाठक सहित अन्य उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ