मिथिला पेंटिंग, सिलाई कढ़ाई के हुनूर से भविष्य में बच्चियां अपने पैर पर खड़ा हो सकती है - माया
समर्थ नारी समर्थ भारत ने आज पुनाईचक में कार्यशाला का आयोजन कर विभिन्न सरकारी स्कूलों से आई छात्राओं को मिथिला पेंटिंग, आयल पेंटिग, फैब्रिक पेन्टिंग , नीब पेन्टिंग स्प्रे पेन्टिंग ग्लास पेन्टिंग ब्लॉक पेन्टिंग नेट के कपडे पर मधूबनी पेन्टिंग के साथ सिलाई, कटाई,विभिन्न प्रकार कढ़ाई जैसे कि बोरा चट्टी पर ऊन से कढ़ाई कर कालिन बनाना ऊन के धागे से किसी भी प्रकार के कपड़े पर मधुबनी पेन्टिंग बनाना मिट्टी से बने समान पर पेन्टिंग के साथ ऊन के धागे से काम करना ऊन धागे से लखनबी चिकेन का कढ़ाई करने का प्रशिक्षण दिया गया।इस अवसर पर संगठन की राष्ट्रीय सह संयोजिका बिहार झारखंड, वेस्ट बंगाल की प्रभारी माया श्रीवस्ताव ने छात्राओं को शुभकामना देते हुए कही की ये हुनर छात्राओं को भविष्य में जीविकोपार्जन का साधन बन सकती है। छात्राएं इस हुनर को दूसरे छात्राओं को सिखा कर आत्मनिर्भर बना सकती है। इस अवसर पर संगठन से जुड़े पुष्पा पाठक, माला सिन्हा, सरिता सिंह, पटना महानगर की महासचिव स्मिता सिन्हा के साथ कई महिलाएं भी उपस्थित थी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com