अमेरिका यूक्रेन को देगा 1.8 अरब डॉलर की सहायता अमेरिका

अमेरिका यूक्रेन को देगा 1.8 अरब डॉलर की सहायता अमेरिका 

युद्धग्रस्त यूक्रेन को 1.8 अरब डॉलर की सहायता देगा, जिसमें पहली बार उसके लड़ाकू विमानों के लिए एक ‘पैट्रियट’ मिसाइल बैटरी और सटीक निशाना लगाने में सक्षम बम शामिल है। अमेरिकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह सहायता ऐसे वक्त में दी जा रही है, जब बाइडन प्रशासन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का वाशिंगटन में स्वागत करने के लिए तैयार है। जेलेंस्की वाशिंगटन की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। कांग्रेस के दो सूत्रों ने इस यात्रा की पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने कहा कि जेलेंस्की की यात्रा को सुरक्षा चिंताओं के कारण अंतिम क्षण में रद्द भी किया जा सकता है। जेलेंस्की यात्रा के दौरान कैपिटल हिल (संसद परिसर) में कांग्रेस को संबोधित करेंगे और राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करेंगे। प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने सांसदों को सत्र में मौजूद रहने के लिए प्रोत्साहित किया। जेलेंस्की की यात्रा की खबर सबसे पहले पंचबाउल न्यूज ने दी। अमेरिकी अधिकारियों ने गोपनीयता की शर्त पर यूक्रेन को दी जाने वाली नयी सहायता की जानकारी दी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ