भारत व अमेरिका के बीच व्यावहारिक संबंध: सुलिवन

भारत व अमेरिका के बीच व्यावहारिक संबंध: सुलिवन

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारजेक सुलिवन ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच रचनात्मक और बहुत व्यावहारिक संबंध हैं। उन्होंने इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुलाकात से पहले यह टिप्पणी की। सुलिवन ने बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं बताना चाहूंगा कि राष्ट्रपति बाइडन के पदभार संभालने से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी व्हाइट हाउस के करीब रहे हैं और दोनों को कई बार मुलाकात करने तथा फोन पर और वीडियो कॉल पर बात करने का अवसर मिला है।श्श्उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने अहम मुद्दों पर साझा हित जताए हैं तथा अमेरिका-भारत साझेदारी को मजबूत करने के लिए एक साथ मिलकर काम किया है। सुलिवान ने कहा, ‘‘जब आप इन सब चीजों को देखेंगे तो यह एक रचनात्मक, बहुत व्यावहारिक संबंध है। राष्ट्रपति बाइडन इस साल जी20 में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के लिए उत्साहित हैं।श्श्भारत अगले साल जी20 की अध्यक्षता संभालेगा और अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत की यात्रा करने की संभावना है। गौरतलब है कि भारत को आगामी दिसंबर 2022 से दिसंबर 2023 तक विश्व के बड़े राष्ट्रों के समूह जी-20 की अध्यक्षता करने का सुअवसर मिलने जा रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमल के फूल पर आधारित भारत के जी-20 प्रेसिडेंसी के लोगो, थीम और बेवसाइट का अनावरण किया था। छह भारतीय भाषाओं में स्वागत अभिवादन करते हुए पीएम ने कहा कि इसका थीम सार्वभौमिकता पर आधारित है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ