एक अर्ज हमारी बेटी तुमसे है
एक अर्ज हमारी बेटी तुमसे है,
नहीं करना किसी कसाई से प्यार,
नहीं मिलेगा कभी प्यार उसका,
मिलेगा सदैव काँटों का हार।
एक अर्ज हमारी...।
नाम बदलकर आयेगा वह मिलने,
करेगा झुठे प्यार का इजहार,,
नहीं करेगा जल्द शादी तुमसे,
करेगा तेरा जीवन तार-तार।
एक अर्ज हमारी...।
सच्चा लव नहीं करेगा तुमसे,
नहीं समझेगा तुझे अपना परिवार,
जिहादी सोच का वह आशिक,प्रेमी,
करेगा दिल के टुकड़े हजार।
एक अर्ज हमारी...।
गर नहीं बात मानी कभी उसकी,
देगा तुझे वह दुख-दर्द अपार,
कर देगा तेरी हश्र श्रद्धा जैसी,
देखेगा तुझे यह सारा संसार।
एक अर्ज हमारी...।
जग नहीं करता भरोसा उसपर,
नहीं करता कभी आदर-सत्कार,
भरोसे लायक नहीं रहा वह कभी,
नहीं समाज में उसका आधार।
एक अर्ज हमारी...।
रह जाना तुम आजीवन कुँवारी,
नहीं जाना किसी जालिम के द्वार,
रखना अपने माँ-बाप की इज्जत,
बचा के रखना अपना संस्कार।
एक अर्ज हमारी...l
------0----- अरविन्द अकेला,पूर्वी रामकृष्ण नगर;पटना-27
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com