बीआरसी बारुण में चहक प्रशिक्षण का समापन

बीआरसी बारुण में चहक प्रशिक्षण का समापन

औरंगाबाद से दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर ।
औरंगाबाद,(दिव्य रश्मि)।बारुण प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में प्रशिक्षण के पांचवें दिन की शुरुआत अभियान गीत से की गई। घर-घर अलख जगायेंगे,हम बदलेंगे जमाना गीत गाकर प्रशिक्षक ने प्रशिक्षुओं के बीच प्रशिक्षण की शुरुआत की। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर आयोजित प्रशिक्षण में दलजीत सिंह पवार(लेखा सहायक),कुश कुमार(कंप्यूटर सहायक) एवं रोशन कुमार ने सराहनीय भूमिका निभाई।प्रशिक्षक सह मेंटर ज्योति शंकर,सरफराज आलम,प्रशिक्षक शशिधर उज्जवल, आशुतोष पाठक,अंजली मिश्रा व पूनम कुमारी ने प्रशिक्षण के क्रम में कहा कि चहक के माध्यम से वर्तमान परिदृश्य में गतिविधियों का कार्यक्रम विद्यालयों में यदि सही ढंग से संचालित हो तो वहां के बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि जगती है उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। आज के प्रशिक्षण में योगासन द्वारा ध्यान केंद्रित कैसे करें इसके बारे में बताया गया। योगासन एक ऐसी क्रिया है जिसे यदि बाल्यकाल से अपनाया जाए तो युवावस्था तक आते-आते शारीरिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक व मानसिक विकास भी तेजी से होता है। प्रोजेक्टर पर बच्चों से संबंधित विभिन्न तरह की गतिविधियों को भी दिखाया गया।आज के प्रशिक्षण में राकेश कुमार,कमेंद्र कुमार, मंकु सिंह,दिनेश कुमार, जेबा बख्तियार, रंभा कुमारी,अक्षय लाल गुप्ता,इम्तियाज अहमद, सुनील ठाकुर,हरेंद्र कुमार सिंह,संतु कुमार, कन्हैया सिंह एवं सुरेश कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ