अभिव्यक्ति का प्रमुख माध्यम है मगही

अभिव्यक्ति का प्रमुख माध्यम है मगही 

मगही महोत्सव में 20 नवम्बर से 27 नवम्बर तक चलने वाला मगही पत्रिका परिवार एवं गोपाल अस्पताल परिवार द्वारा निरामय नगर नौवतपुर पटना में आयोजित सप्तदिवासीय प्रथम मगही पुस्तक मेला के उद्घाटन करते हुए मगध विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. भरत सिंह ने कहा कि मानवीय अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम मगही है । विश्व की विभिन्न भाषाओं में मगही के शब्द है । भाषाओं की जननी मागधी है । प्राचीन मगध साम्राज्य की एवं 16 जनपद की भाषा मागधी थी । भगगवन बुद्ध एवं भगवान महावीर की मागधी भाषा प्रिय थी । मागधीय भाषा मगही जन जन में निवास बना है । हमे लेखनी , परिवार तथा विभिन्न क्षेत्रों में मगही का प्रश्रय देना आवश्यक है । मगही की पढ़ाई और राज्याश्रय से मगशी का विकास संभव है । इस अवसर पर विश्वविद्यालय आयोग के सदस्य उपेंद्रनाथ वर्मा , अखिल भारतीय मगही प्रचारणी सभा के अध्यक्ष सच्चिदानंद प्रेमी , भारतीय विरासत संगठन नवादा के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद सिंह ,पटना दूरदर्शन के पूर्व निदेशक ओमप्रकाश जमुआर एवं मगही महोत्सव के संयोजक एवं मगही पत्रिका के संपादक धनंजय श्रोत्रिय आदि ने मगही के विकास पर अपने अपने विचार व्यक्त किया ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ