अमेरिका में यहूदियों और उनके प्रार्थना स्थलों पर हमले का खतरा

अमेरिका में यहूदियों और उनके प्रार्थना स्थलों पर हमले का खतरा 

अमेरिका में यहूदियों के मंदिरों पर हमला हो सकता है। अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन ने न्यू जर्सी के सिनेगॉग (यहूदियों के प्रार्थना स्थलों) पर संभावित हमले की आशंका जताई है। एफबीआई ने संभावित हमले को लेकर अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है। हालांकि, अभी तक ये नहीं बताया गया है कि कौन और क्घ्यों यहूदियों के मंदिर पर हमला कर सकता है? एफबीआई न्यूवॉर्क ने ट्वीट कर कहा लोगों को चेताया है। ट्वीट में कहा गया है कि न्यू जर्सी में सिनेगॉग प्रार्थना स्थलों को खतरे की विश्वसनीय जानकारी मिली है। ऐसे में वे अपनी और प्रार्थना स्थलों की सुरक्षा के लिए एहतियात बरतें। सावधान रहें और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस को तुरंत जानकारी दें। इसके साथ ही एफबीआई ने कहा है कि वो हर खतरे को गंभीरता से लेती है। कानून का पालन कराने वाली एजेंसियों तथा समुदाय के लोगों के के साथ मिलकर एहतियाती कदम उठा रही है। सीएनएन ने बताया कि एफबीआई के नेवार्क कार्यालय ने एक बयान जारी कर यहूदियों से कहा है कि वे अपने मंदिरों की सुरक्षा के लिए सभी सावधानी बरतें।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ