पोलैंड पर मिसाइल हमला संभवतः यूक्रेन ने किया-नाटो

पोलैंड पर मिसाइल हमला संभवतः यूक्रेन ने किया-नाटो

पोलैंड में दो लोगों की मौत संभवतः यूक्रेन के मिसाइल हमले से हुई थी। नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने यूक्रेन की सीमा के पास विस्फोट की जांच के दौरान बीबीसी को बताया कि यह यूक्रेन की वायु रक्षा मिसाइल हो सकती है। यूक्रेन का कहना है कि वास्तव में यह मिसाइल रूस ने दागी थी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने टेलीविजन टिप्पणी में कहा कि मुझे कोई संदेह नहीं है कि यह हमारी मिसाइल नहीं है। हमारी सैन्य रिपोर्टो के आधार पर मुझे विश्वास है कि यह एक रूसी मिसाइल थी। यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली मंगलवार को सक्रिय हो गई जब रूस ने 24 फरवरी के आक्रमण के बाद से मिसाइल हमलों की अपनी सबसे बड़ी श्रृंखला शुरू की। श्री स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि नाटो ने यूक्रेन को अधिक उन्नत वायु रक्षा प्रणाली की आपूर्ति करने का वादा किया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ