ऋषि सुनक ने कीव का दौरा किया,6 करोड़ डालर का एयर डिफेंस पैकेज
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेन की राजधानी कीव का दौरा किया और पीएम के तौर पर अपनी पहली यात्रा में 6 करोड़ डॉलर के एयर डिफेंस पैकेज की घोषणा की। ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने शनिवार को यूक्रेन की राजधानी की यात्रा के दौरान प्रतिज्ञा की है कि उनका देश यूक्रेन के जीतने तक कीव के पक्ष में खड़ा रहेगा जबकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि आप जैसे दोस्तों के साथ हम जीत के लिए आश्वस्त हैं। ब्रिटिश पीएम सुनक की यूक्रेन की पहली यात्रा के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि आज की बैठक के दौरान हमने अपने देशों और वैश्विक सुरक्षा दोनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। सुनक ने कीव में राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ’मैं आज यहां यह कहने के लिए हूं कि यूके आपके साथ खड़ा रहेगा ३ जब तक यूक्रेन को शांति और सुरक्षा नहीं मिल जाती है, जिसकी उसे जरूरत है और वह उसका हकदार है।’ जबकि डाउनिंग स्ट्रीट के एक बयान के अनुसार ब्रिटिश पीएम ने यूक्रेन के लिए 6 करोड़ डॉलर के एक नए वायु रक्षा पैकेज की घोषणा की। इस पैकेज में 120 एयरक्राफ्ट गन, रडार और ड्रोन रोधी उपकरण शामिल हैं। यूक्रेन ने और ज्यादा एयर डिफेंस सिस्टम की मांग की है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com