ट्विटर का अधिग्रहण करते ही एलन ने किये कई बदलाव

ट्विटर का अधिग्रहण करते ही एलन ने किये कई बदलाव 

ट्विटर का अधिग्रहण करते ही टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने ट्विटर में बड़े बदलाव भी शुरू कर दिए हैं। यह बदलाव स्टाफ से लेकर इसकी पॉलिसी तक में नजर आ रहा है। इसी कड़ी में एलन मस्क ने एक ट्वीट कर कंपनी के भविष्य की रूपरेखा बता दी है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा, पक्षी आजाद हो गया। बता दें कि ट्विटर के अधिग्रहण से पहले भी एलन मस्क हमेशा से अभिव्यक्ति पर किसी भी तरह की पाबंदी के खिलाफ रहे हैं। उन्होंने कई बार इसे मुद्दा बनाते हुए ट्वीट भी किया था। उन्होंने कई बार ट्विटर की आजादी को लेकर इसी प्लेटफॉर्म पर पोल भी किया था। उन्होंने कई बार ट्विटर की पॉलिसी पर भी सवाल उठाया था अब जबकि वह ट्विटर को खरीद चुके हैं तो इसकी पॉलिसी में बदलाव शुरू कर दिया है। रिपोर्टों के अनुसार, मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सेगल, जनरल काउंसल सीन एडगेट और कानूनी नीति, ट्रस्ट और सुरक्षा के प्रमुख विजया गड्डे को निकाल दिया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ