जम्ह़ोर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर महालक्ष्मी पूजा की धूम

जम्ह़ोर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर महालक्ष्मी पूजा की धूम

औरंगाबाद से दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर ।
सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत जम्होर में ज्योति पर्व दीपावली के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर माँ लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गई। साथ में प्रथम पूज्य गणपति एवं विद्या की अधिष्ठात्री सरस्वती माता की प्रतिमा स्थापित की गई ।इस क्रम में दुर्गा मैदान जम्होर में लगभग 50 वर्षों से लक्ष्मी पूजा समिति द्वारा महालक्ष्मी पूजा का आयोजन हो रहा है। वहीं चौधरी मुहल्ला स्थित थाना मोड पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा लगभग 40 वर्षों से स्थापित होते आ रही है।इस वर्ष मां लक्ष्मी पूजा समिति में अध्यक्ष नंद जी यादव,सचिव सुभाष कुमार एवं कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार की भूमिका सराहनीय है।रिकायासन मुहल्ला में भी लगभग 6 वर्षों से लक्ष्मी पूजा का आयोजन वहां के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है।अनुग्रह नारायण रेलवे कंपाउंड में भी लगभग 30 वर्षों से महालक्ष्मी पूजा किया जा रहा है। सामयिक साहित्य संवाद के संयोजक सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि ऐतिहासिक एवं पौराणिक ग्राम जम्होर में सनातन संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने वास्ते हिंदू संस्कृति के सभी धार्मिक अनुष्ठान सुचारू पूर्वक क्रियान्वित किए जाते हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ