दिसंबर के बाद नहीं चलने दूंगा ममता सरकार: सुवेंदु अधिकारी

दिसंबर के बाद नहीं चलने दूंगा ममता सरकार: सुवेंदु अधिकारी 

 कोलकाता। बंगाल में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार पर राज्य में मुख्य विपक्षी भाजपा लगातार हमलावर है। इस बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने एक बार फिर चुनौती देते हुए कहा है कि दिसंबर के बाद ममता बनर्जी की इस भ्रष्ट सरकार को नहीं चलने दूंगा। बेहला में पार्टी के एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही। बता दें कि इससे पहले भी सुवेंदु अधिकारी हाल के दिनों में कई बार दावा कर चुके हैं कि दिसंबर के बाद ममता सरकार नहीं चलेगी। उससे पहले वे यह भी कह चुके हैं कि बंगाल में 2024 में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी होंगे। बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी एवं मवेशी तस्करी मामले में तृणमूल के बाहुबली नेता व बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल की पिछले दिनों गिरफ्तारी के बाद से भाजपा लगातार हमलावर है। भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा ने हाल में ममता सरकार के खिलाफ राज्य सचिवालय नवान्न मार्च भी निकाला था जिसमें पुलिस के साथ जमकर झड़प हुई थी। इधर, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सुवेंदु अधिकारी द्वारा बार-बार वर्तमान सरकार को दिसंबर के बाद नहीं चलने देने की चेतावनी राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है। बता दें कि इससे पहले इस सप्ताह विधानसभा में एक प्रेस काफ्रेंस में सुवेंदु ने तृणमूल कांग्रेस के चार नेताओं पर विस्फोटक आरोप लगाए थे और कहा था कि उन्होंने 100 दिन की केंद्रीय परियोजना के पैसे लूटे हैं और संपत्ति में वृद्धि की है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ