जम्मू-कश्मीर में भेड़पालकों को मिलेगा पशुधन बीमा का लाभ: सिन्हा

जम्मू-कश्मीर में भेड़पालकों को मिलेगा पशुधन बीमा का लाभ: सिन्हा 

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में भेड़पालकों के लिए जल्द ही प्रदेश सरकार एक सामाजिक सुरक्षा योजना लागू करने के अलावा उनके पशुधन के लिए बीमा सुविधा भी प्रदान करेगी। इसके अलावा बीमारी की रोकथाम और नियंत्रण के उपायों के लिए स्वास्थ्य कार्ड और स्वास्थ्य की निगरानी के लिए एक व्यापक नीति भी तैयार की जाएगी। यह घोषणा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर एसकेआइसीसी में आयोजित कार्यशाला जनजातीय समुदाय में भेड़ एवं बकरी पालन में नए क्षितिज, चुनौतियां और अवसर का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में की। उपराज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में गुज्जर-बक्करवाल समुदाय के पशुधन के लिए विभिन्न स्थानों पर एक हजार शेड बनाने और जनजातीय समूह से संबधित 1500 स्वयं सहायता समूहों को ऊन कतरनी मशीनों व कौशल विकास के लिए एक-एक लाख को वित्तीय सहायता का भी एलान किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ