प्रेम यूथ फाउंडेशन के सहयोग से हिंदी दिवस समारोह का आयोजन |

प्रेम यूथ फाउंडेशन के सहयोग से हिंदी दिवस समारोह का आयोजन |

हिंदी भारत माता के माथे की बिंदी है उक्त बाते प्रख्यात साहित्यकार डॉ शंकर प्रसाद पूर्व अध्यक्ष ललित कला अकादमी नें नेहरू युवा केन्द्र पटना के तत्वाधान में प्रेम यूथ फाउंडेशन के सहयोग से हिंदी दिवस समारोह को समवोधित करते हुये युवा आवास पटना में कहा l हिंदी आज भी भारत में संघर्ष कर रहीं है स्थापित होने के लिए l हिंदी सम्पर्क भाषा के साथ साथ प्रेम की भाषा बने l उन्होंने बताया की हिंदी आज पूरी दुनिया में लोक प्रिय हो रहीं है l हिंदी के प्रचार प्रसार में हिंदी सिनेमा का महत्वपूर्ण स्थान रहा है l हिंदी के साथ जो भाषा जुडा वों हिंदी में ही समाहित हो गई l उन्होंने हिंदी में काम काज को बढ़ावा देने की जरुरत है l वहीं फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी नें कहा कि हिंदी को रोजी रोटी का भाषा बनाना होगा l न्यायलय की फैसला हिंदी में हो साथ ही चिकित्साक अपना नुखसा हिंदी में लिखें l हिंदी आम जनों की भाषा है l समारोह की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह नें किया जबकि संचालन सुधीर कुमार गुलशन नें किया l मौके पर सी ए संजय कुमार झा, मो आशिफ, दिलीप कुमार, पंकज कुमार, रवि प्रकाश, बबलू कुमार, ब्रजेश कुमार, विशाल कुमार समेत दर्जनों युवा शामिल है l
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ