जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा वृक्ष कांवर यात्रा निकाला गया
औरंगाबाद से हमारे संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर
औरंगाबाद, 5 अगस्त। औरंगाबाद जिले की गायत्री शक्तिपीठ परिवार के नेतृत्व में वृक्ष गंगा कावड़ यात्रा का शुभारम्भ नगर के गायत्री मंदिर परिसर से शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे आदरणीय श्री बिरेन्द्र तिवारी जी भाई साहब (पूर्वी जोन प्रभारी) एवं श्री त्रिलोचन साहू जी भाई साहब के द्वारा पौधों का विधिवत् पूजन करवाकर निकाली गई।
इसमें कावड़िए ने अपने कंधों पर पौधे धारण किए । कावर यात्रा गायत्री नगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ से बाईपास चौक, महात्मा गांधी रोड,रमेश चौक, समाहरणालय,ब्लाक मोड़ होते हुये फिर गायत्री मंदिर परिसर पहुंची।
जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी अनुज सिंह जी,सहायक प्रबंध ट्रस्टी सह हरीतिमा स्वास्थ्य संवर्धन संचालक नवनीत कुमार जी एवं सह संचालक रामध्यान बाबा के नेतृत्व में नगर के मुख्य मार्ग से निकली इस वृक्ष गंगा कावड़ यात्रा का मुख्य उद्देश्य पौधों के संरक्षण के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए जनमानस को जागृत करना है। शांतिकुंज हरिद्वार से आये श्री बिरेन्द्र तिवारी जी (पूर्वी जोन प्रभारी) ने कहा श्रावण मास में स्वयं प्रकृति भी हरियाली से धरती का श्रृंगार करती है इसे और प्रगाढ़ करने के लिए हम सब वृक्षारोपण करें। क्योंकि वृक्ष परोपकार के प्रतीक हैं,जो बिना कुछ माँगे हमको शीतल छाया,फल और हरियाली प्रदान करते हैं। मानव जीवन के ये करीब के सहयोगी हैं और सदैव हमारी सेवा में तत्पर रहते हैं। अतः हमें भी इनकी सेवा तथा देखभाल करनी चाहिए। श्रावण मास में वृक्षारोपण करने पर अनंत गुणा पुण्य लाभ होता है वृक्षारोपण द्वारा इन भावनाओं को क्रियाओं में परिणत करने का संकल्प लिया जाता है हमारी पर्व परंपरा के साथ-साथ सामूहिक कल्याण निहित है।सावन मास में जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट औरंगाबाद की ओर से जिले के समस्त स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा आने वाली श्रावण पूर्णिमा पर वृहत रूप में वृक्षारोपण हेतु प्रेरित कर उनसे पौधे रोपण कर उन पौधों को कम से कम एक साल तक संरक्षण एवं पोषण के संकल्प हेतु संकल्प पत्र भी भरवाये जायेंगे अगले वर्ष जिन बच्चों ने अपने संकल्प पूर्ण किये उन्हें जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करेगा। इस वृहत् वृक्षारोपण हेतु पौधे उपलब्ध कराने हेतु जिला वन पदाधिकारी महोदय का हृदय से आभारी हैं जिनसे भविष्य में भी सहयोग अपेक्षित है। वहीं वृक्ष गंगा काँवर यात्रा में पौधरोपण का महत्व बताते हुये सासाराम उपजोन समन्वयक सह मीडिया प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि भगवान भास्कर की नगरी औरंगाबाद में प्राकृतिक वातावरण और वातावरण की प्रकृति आराधना की भावना सन्निहित है। वृक्षारोपण का शाब्दिक अर्थ है कि वृक्ष को लगाकर उसकी देखभाल करना। मानव जीवन को सुखी समृद्ध एवं संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का विशेष महत्व है। वर्तमान समय में वृक्षारोपण की अति आवश्यकता है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com